अधूरी कहानी Adhuri Kahani
कुछ तो होगा इस जहां में हमारा
कि हम कुछ खास महसूस करते हैं,
कुछ तो अधुरा है अभी पीछे
कि हम आगे बढ़ना नहीं हैं चाहते,
अंधेरों से भी इतना प्यार है
ये डरायें तो भी डरावने नहीं लगते,
कुछ तो है कि हम अधूरे हैं
मगर फिर भी अधूरे नही लगते,
सुगम बडियाल
Comments