September 02, 2020

अधूरी कहानी Adhuri Kahani

 कुछ तो होगा इस जहां में हमारा

कि हम कुछ खास महसूस करते हैं, 


कुछ तो अधुरा है अभी पीछे 

कि हम आगे बढ़ना नहीं हैं चाहते,


अंधेरों से भी इतना प्यार है

ये डरायें तो भी डरावने नहीं लगते,


कुछ तो है कि हम अधूरे हैं

मगर फिर भी अधूरे नही लगते,


सुगम बडियाल

No comments:

अगर हम गुलाब होते

काश! हम गुलाब होते तो कितने मशहूर होते किसी के बालों में, किसी के बागों में, किसी मसजिद में, तो कभी किसी मजहार पे सजे होते, . काश! हम गुलाब ...