June 05, 2020

वक्त Waqt

 वक्त...
वक्त आवाज नहीं करता
आने की खबर नहीं देता
आने की आहट नहीं करता
बदल जाता है पल में
पल में सोना कर देता है
पल में पीतल

वक्त गवाने वालों को
यह माफ नहीं करता
खाक कर देता है 
वक्त को बेवक्त अजमाने 
वालों को


सुगम बडियाल

No comments:

अगर हम गुलाब होते

काश! हम गुलाब होते तो कितने मशहूर होते किसी के बालों में, किसी के बागों में, किसी मसजिद में, तो कभी किसी मजहार पे सजे होते, . काश! हम गुलाब ...