May 31, 2020

जिंदगी का समंदर Jindgi Ka Smandhar

कौन ऐसा है
जो मुसकराया हो
गम से बाहर,

दुसरे की कशती
दुर से अच्छी लगती है,

दिल में डर उनके भी
बेपनाह होता है,

पार निकल जाने से पहले
कहीं डूब न जाऊँ,



सुगम बडियाल

No comments:

अगर हम गुलाब होते

काश! हम गुलाब होते तो कितने मशहूर होते किसी के बालों में, किसी के बागों में, किसी मसजिद में, तो कभी किसी मजहार पे सजे होते, . काश! हम गुलाब ...