May 31, 2020

कुछ भी बेवजह नहीं होता Kuch Bhi Bewajah Nhi Hota

कुछ भी बेवजह नहीं होता
हर लम्हा किसी का
सजा़ ही नहीं होता

आज वक्त तेरा है
तो कल मेरा भी होगा
देख लेना

तेरे हर पहर पर
पहरा फिर मेरा ही होगा



सुगम बडियाल

No comments:

अगर हम गुलाब होते

काश! हम गुलाब होते तो कितने मशहूर होते किसी के बालों में, किसी के बागों में, किसी मसजिद में, तो कभी किसी मजहार पे सजे होते, . काश! हम गुलाब ...